Chhattisgarh Health India World RAIGARH NEWS : डायल 112 के जवानों का जज्बा,प्रसूता का सुरक्षित कराया प्रसव,गूँजी किलकारी, कांवर में बैठाकर …देखें वीडियो… KBC World NewsJuly 25, 2023059 views मितानीन की सहायता से आधे रास्ते मे कराया प्रसव, जच्चा -बच्चा दोनों स्वस्थ रायगढ़ / छत्तीसगढ़ : डायल 112 की टीम हमेशा अपने मानवीय कामों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है।वर्तमान युग मे गर्भवती महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है।जिले की डायल 112 की टीम ने एक बार फिर आपातकालीन परिस्थिति में गभर्वती महिला की मदद कर अपने दायित्वों के साथ मानवीय कार्य का परिचय दिया गया है । जिला मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर की दूर कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर में मंगलवार की सुबह गर्भवती महिला श्रीमती रतियानो पति दिलेश्वर (उम्र 23 वर्ष) को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने से परिजनों ने स्वास्थ्य सहायता के लिए डॉयल 112 से संपर्क किया गया। 112 की टीम ने कापू राईनो करीब 60 किलोमीटर की लंबी दूरी का सफर तय कर ग्राम पारेमेर पहुंची जहां महिला का घर मेन रोड से पहाड़ पर नदी किनारे होने से डॉयल 112 वाहन आगे नही बढ़ सकी। 112 के जवानो ने वाहन खड़ी कर बुद्धिमत्ता और कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए सहायता के लिए पैदल ही गर्भवती महिला के मकान तक पहुंचे। जहां महिला को वाहन तक कांवर (कावड़) में बैठाकर गाड़ी तक पहुचाने निकली थी इस दौरान महिला को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने लगी। सूझबूझ से हुए मितानीन दीदी की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके बाद कांवर में महिला को बैठाकर परिजनों की सहायता से डॉयल 112 के आरक्षक अभय मिंज, वाहन चालक छोटू दास द्वारा खेत और पगडंडी रास्तों को पार कर आधा किलोमीटर मेन रोड़ में खड़ी डॉयल 112 तक लाया गया और प्रसूता और नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलमा लाकर भर्ती कराया गया, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।