Chhattisgarh Raigarh State RAIGARH : होली की पूर्व संध्या पर जिले में पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था,निकाला फ्लैग मार्च KBC World NewsMarch 24, 2024081 views हुड़दंगियों पर कार्यवाही के लिए शहर में सक्रिय है पुलिस की 20 पेट्रोलिंग और 300 जवान रायगढ़/छत्तीसगढ़ : जिले में होली पर्व की पूर्व संध्या से अगले 48 घंटे तक पुलिस अलर्ट है, साथ ही हेल्थ सेक्टर और फायर ब्रिगेड भी अलर्ट मोड पर रहेंगे । आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया गया जिसके बाद संपूर्ण बल एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी अभिनव उपाध्याय, सभी थाना प्रभारी व पेट्रोंलिग वाहनों के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का संदेश दिया। Read Also :उद्योगपति नवीन जिंदल बीजेपी में हुए शामिल You Might Be Interested In जय बूढ़ादेव – जय जोहार कार्यक्रम : हजारों लोगों ने थामा भाजपा दामन,लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने दिलाई सदस्यता लोकसभा चुनाव 2024 : Congress ने की पहली सूची जारी,इनको बनाया गया उम्मीदवार KORBA : लोकसभा कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति की हुई बैठक,मैं मोदी का परिवार हूं, इस बार 400 पार’ का नारा पर दिया ज़ोर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा Lok Sabha चुनाव कार्यशाला बैठक संपन्न त्यौहार को लेकर जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने, दोपहिया पर 3 सवारी बैठाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 300 वर्दीधारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाया गया है, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने शहर में 20 पुलिस पेट्रोलिंग सक्रिय रहेंगी। इसके अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी भी पेट्रोलिंग पर रहेंगे तथा सभी थानों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार तहसीलों में एसडीओपी और थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया ।