Chhattisgarh Raigarh State दुर्घटनाओं में कमी लाने रायगढ़ पुलिस की पहल, बिना हेलमेट बाइक सवार का होगा चालान और पुलिस देगी निःशुल्क हेलमेट KBC World NewsJune 11, 20240188 views हाइलाइट्स रायगढ़ में चलाया जाएगा यातायात जागरूकता अभियान मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों पर कार्यवाही जारी रायगढ़/छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस आगामी 15 दिनों तक बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों का चालान करेगी और उन्हें निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों के सहयोग से यातायात पुलिस यह विशेष अभियान चला रही है जिसमें सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चालान किए गए कई मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा एवं सहयोगी फर्म के सदस्य भी मौजूद थे।