Chhattisgarh Raigarh State RAIGARH : प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म, लैलूंगा Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल KBC World NewsDecember 26, 2023058 views RAIGARH: Rape of minor by luring her into love trap, Lailunga Police arrested the accused and sent him to jail. रायगढ़/छत्तीसगढ़ : लैलूंगा थाने में कल एक किशोर बालिका अपने परिजनों के साथ थना आकर ग्राम मोहनपुर में रहने वाले युवक शिवकुमार श्रीवास के विरूद्ध प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने की बात कहकर घर से भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आरोपित पर अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं पर अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । फ़ोटो : गिरफ्तार आरोपी व पुलिसकर्मी Read Also:RAIGARH : पुरानी रंजिश पर अधेड़ व्यक्ति की टांगी मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार घटना के संबंध में पीड़ित बालिका द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने बयान में बताई कि मई 2023 में उसके रिस्तेदार के शादी में समारोह में शिवकुमार श्रीवास निवासी मोहनपुर के साथ परिचय हुआ, तब से दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। शिव कुमार ने नाबालिग से पहले प्रेम संबंध बनाया, फिर अक्टूबर 2023 को लड़की के गांव नाटक देखने आया और उसी रात लड़की को शादी करने की बात कहकर घर से भगा कर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला 2 माह तक चलता रहा। अब शिव कुमार बालिका के साथ झगड़ा विवाद मारपीट कर उसे 22 दिसंबर की रात घर से निकाल दिया। लड़की ने अपने घर परिवार में इसकी जानकारी दी और बीते कल थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पीड़िता और उसके परिजनों से सहमति प्राप्त कर बालिका का मेडिकल कराने महिला स्टाफ अस्पताल रवाना कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्राम मोहनपुर में दबिश देकर आरोपी युवक शिव कुमार श्रीवास को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसे अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के गंभीर अपराध में गिरफ्तार कर उसके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर कोर्ट पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । Read Also : NCRB Report: महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध में वृद्धि, 2022 में हत्या के मामलों में मामूली गिरावट एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सतत पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन पर मामले में 24 घंटे के भीतर ही अपराध कायम के साथ पुलिस ने आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई की जिसमें थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम और हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा।