Chhattisgarh Raigarh रायगढ़ : एसएसपी सदानंद कुमार ने उड़ीसा बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामों का किया भ्रमण और बॉर्डर चेकपोस्ट का किया निरीक्षण KBC World NewsAugust 18, 2023053 views चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की हुई समीक्षा, सख्ती से चेकिंग हेतु दिए कड़े निर्देश चेकपोस्ट पर सीसीटीवी का किया मुआयना , नए सीसीटीवी लगवाने चिन्हांकित किए स्थान छत्तीसगढ़/रायगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत इंटर स्टेट बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार शुक्रवार 18 अगस्त को लैलूंगा एवं थाना तमनार के बॉर्डर इलाकों के भ्रमण पर निकले जिस दौरान महत्त्वपूर्ण जंक्शन , महत्वपूर्ण ग्रामो में रुककर रूट्स का जायजा लिया स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की साथ ही पूर्व से बने बॉर्डर चेक पोस्ट जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तमनार थाना क्षेत्र के हमीरपुर, आमगांव चेक पोस्ट तथा थाना लैलूंगा क्षेत्र के जमुना, किलकिला और तोलमा पर बने स्थाई अस्थाई चेक पोस्ट की समीक्षा किया और उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से उनके काम करने के तरीकों की जानकारी ली चर्चा कर उनसे ड्यूटी दौरान आ रही परेशानियों को पूछा तथा उन्हें चेक पोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग को लेकर निर्देश दिए एवं बेहतर ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का जायजा लिया गया वहीं नए कैमरों के लिए स्थान चिन्हांकित किए गए। अपने दौरे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना लैलूंगा पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा भी दिलाया तथा थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौराभाठा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए वर्तमान में मोबाइल के जरिए बढ़ रहे साइबर क्राईम की जानकारी दी गई। छात्रों को मोबाइल गेम्स से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देने और सोशल मीडिया एप्स व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने और उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचने की सलाह दी गई। उन्होंने फेक कॉल और मोबाइल मैसेज के जरिए प्राप्त होने वाले ईनामी कूपन, लॉटरी से बचने की सलाह दी तथा थाना प्रभारी को स्थानीय ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में साइबर प्रहरी अभियान से जोड़ने प्रोत्साहित किया। बार्डर चेक और जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी घरघोड़ा शरद चन्द्रा, लैलूंगा थाने के एएसआई चंदन नेताम भी शामिल रहे।