Breaking News Chhattisgarh Raigarh रायगढ़ : नही थम रहा मौत का सिलसिला, लैलूंगा के बाद तमनार क्षेत्र में घटी घटना KBC World NewsMay 20, 20240959 views हाइलाइट्स लैलूंगा में सड़क हादसे में 3 नवयुवकों की मौत तमनार में सड़क हादसे में 1 की गई जान तेज रफ्तार वाहनों से लगातार हो रहा हादसा रायगढ़/छत्तीसगढ़ :जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है, रविवार को लैलूंगा के बाद दोपहर में तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की बड़ी खबर आई। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लिबरा गांव के पास हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, हादसे में शामिल वाहन मौके से फरार हो गया है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ विरोध जताया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिवाकर गुप्ता मूल रूप से समकेरा का रहने वाला है और उसकी शादी लिबरा के कुधरीपारा में हुई है। वह पिछले कई सालों से लिबरा में अपना मकान बनाकर रहता था। आज वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ग्रामीणों की मानें तो मृतक संभवतः तालाब की ओर जा रहा था तभी सड़क पर तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत वही ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल से आने वाली फ्लाई ऐश इसी सड़क से होकर जा रही है। ट्रक चालक इस यात्रा को पूरा करने के लिए अपने वाहनों को लापरवाही से चला रहे हैं। नई सड़क और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहनों की गति कम नहीं हो रही है, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।