रायगढ़ : नही थम रहा मौत का सिलसिला, लैलूंगा के बाद तमनार क्षेत्र में घटी घटना

हाइलाइट्स

  • लैलूंगा में सड़क हादसे में 3 नवयुवकों की मौत
  • तमनार में सड़क हादसे में 1 की गई जान
  • तेज रफ्तार वाहनों से लगातार हो रहा हादसा

रायगढ़/छत्तीसगढ़ :जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है, रविवार को लैलूंगा के बाद दोपहर में तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की बड़ी खबर आई। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लिबरा गांव के पास हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, हादसे में शामिल वाहन मौके से फरार हो गया है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ विरोध जताया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिवाकर गुप्ता मूल रूप से समकेरा का रहने वाला है और उसकी शादी लिबरा के कुधरीपारा में हुई है। वह पिछले कई सालों से लिबरा में अपना मकान बनाकर रहता था। आज वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। ग्रामीणों की मानें तो मृतक संभवतः तालाब की ओर जा रहा था तभी सड़क पर तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि जिंदल से आने वाली फ्लाई ऐश इसी सड़क से होकर जा रही है। ट्रक चालक इस यात्रा को पूरा करने के लिए अपने वाहनों को लापरवाही से चला रहे हैं। नई सड़क और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहनों की गति कम नहीं हो रही है, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति