Chhattisgarh Raigarh State RAIGARH: 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार KBC World NewsMarch 23, 2024097 views RAIGARH: Three accused arrested in 110 pieces LPG cylinder theft case रायगढ़/छत्तीसगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से चोरी एलजी मामले में तीन आरोपियों का ग्राम न्यायालय आंताबिरा (ओड़िसा) से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है । जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320 रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली । आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था । Read Also :KORBA : होली पर कुछ बड़ा करने वाले थे आरोपी, हथियार सहित गिरफ्तार Read Also :NEET पीजी 2024 एग्जाम की तारीख घोषित Read Also :प्रेसवार्ता : कोरबा संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी गांव व शहरी क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे-ज्योत्सना महंत कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई । शातिर आरोपी (1) आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा (2) डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर उड़ीसा (3) देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है, ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन ओडी 15 टी- 8412 में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही है ।