Home ChhattisgarhRaipur रायपुर : Public Relations Department के लेखापाल जाहिद मिर्जा सेवानिवृत्त,विभाग ने भावभीनी दी विदाई

रायपुर : Public Relations Department के लेखापाल जाहिद मिर्जा सेवानिवृत्त,विभाग ने भावभीनी दी विदाई

by KBC World News
0 comment

Raipur: Accountant of Public Relations Department Zahid Mirza retired, the department bid an emotional farewell.

रायपुर (छत्तीसगढ़): जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ लेखापाल जाहिद मिर्जा के आज अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर विभाग द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा,संजीव तिवारी, संयुक्त संचालक पंकज गुप्ता, श्रीमती हर्षा पौराणिक, डी.एस. कुशराम, पवन गुप्ता सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिर्जा को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ, सुखमय जीवन की कामना की।


लेखापाल जाहिद मिर्जा की सेवानिवृत्ति पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनके सुखद एवं निरोगी जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि मिर्जा ने अपने दीर्घ सेवाकाल में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश से अपनी सेवा की शुरूआत की।

You may also like

× How can I help you?