गर्भगृह से रामलला की First Picture आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir: First picture of Ramlala from the sanctum sanctorum surfaced, consecration will take place on January 22

जिस बात का लोगों (people)को वर्षों से इंतजार था आखिरीकार वो दिन अब नजदीक(finally nearing) आ ही गया। 22 जनवरी(January 22) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसके पहले रामलला(Ramlala) की मूर्ति को गर्भ गृह में विराजित कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को रामलला की पहली झलक (first glimpse of Ramlala)भी दिख गई है।   

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामलला के मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला की मूर्ति को कमल के फूल पर विराजमान देखा जा सकता है। रामलला की मूर्ति की पहली तस्वी 5 वर्ष के बालरूप में है। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

यह मूर्ति मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है. 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया था। भगवान राम की मूर्ति को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

Related posts

मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें

स्वाति Maliwal पर हमला मामले में बिभव कुमार गिरफ्तार

IMD : 100 फीसदी से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी,इन राज्यों में कब मानसून देगा दस्तक,जानें!