Rampur Assembly: Villagers warmly welcome Congress candidate
रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया का स्वागत अभिनंदन और समर्थन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा।जगह जगह पर हो रहा है।प्रत्याशी द्वारा गाँव -गाँव का दौरा कर जनसंपर्क महाअभियान के तहत ग्रामीणों से समर्थन मांग रहे है। जिस पर ग्रामीणों का अपार समर्थन भी मिल रहा है।
इस अवसर पर फूलसिंह राठिया बीते दिवस की शाम करूमौहा,बुंदेली पहुंचे जहाँ ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
Read also :BIG BREAKING : दशहरे की दिन हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने कहा कि जिस तरह से आप ग्रामीण जनों का आशीर्वाद और सर्मथन मिल रहा है,मैं गौरवांवित हूँ।इसके लिए आप सभी का आभार।
मैं बतौर एक कांग्रेस का छोटा सा कार्यकर्ता हूँ जनता के बीच आया हूं।मुझे रामपुर का प्रत्याशी बनाया है।आपके मार्गदर्शन में रामपुर क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा।