Chhattisgarh korba National रामपुर विधान सभा क्षेत्र में राठिया समाज BJP और Congress आलाकमान से कर रहे टिकट की मांग KBC World NewsAugust 29, 2023068 views Rathiya Samaj is demanding ticket from BJP and Congress high command in Rampur Assembly Constituency करतला में हुई राठिया समाज की बैठक छत्तीसगढ़/कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राठिया समाज का दावा बीजेपी और कांग्रेस के लिए की चिंता बढ़ा दिया है।बीजेपी और कांग्रेस हाईकमान सेराठिया समाज ने लगातार टिकट की मांग कर रहे हैं कि हमारे समाज के उम्मीदवारों को भी एक मौका दिया जावें और मैदान पर उतारे जाएं।जानकारी के अनुसार बीते दिवस करतला में राठिया समाज की एक बड़ी बैठक हुई जिसमे समाज के पदाधिकारी प्रबुद्धजन बैठक में उपस्थित थे।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें टिकट मांग का प्रमुख विषय था। Read also : Aditya L1 Mission: सूर्य का अध्ययन करने वाला मिशन 2 सितंबर को होगा लॉन्च राठिया कंवर समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस आलाकमान से हमे टिकट दे और प्रत्याशी बनाएं।पिछले पाँच दशक से टिकट की मांग कर रहे लेकिन हमारे समाज को उपेक्षित किया जाता रहा है। राठिया समाज की 40 फीसदी आबादी रामपुर विधानसभा क्षेत्र बाहुल्य राठिया समाज के लोग निवासरत है यहां पर 70 से 75 हजार राठिया समाज के मतदाता हैं।इनकी वोटर फीसदी 42 % लगभग है।जो चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं।इस लिए राठिया समाज, कांग्रेस और भाजपा आलाकमान से टिकट मांग रहा है। जो जायज है। राठिया समाज से ये है टिकट के दावेदार भाजपा से – टिकेश्वर सिंह राठिया,रेणुका राठिया कांग्रेस से – दौलतराम राठिया,फूल सिंह राठिया आप से -जगलाल राठिया