Home Breaking News Korba : खेल मैदान का मरम्मत,बाउंड्रीवाल कराने क्षेत्रीय विकास समिति ने SECL महाप्रबंधक का सौपा ज्ञापन

Korba : खेल मैदान का मरम्मत,बाउंड्रीवाल कराने क्षेत्रीय विकास समिति ने SECL महाप्रबंधक का सौपा ज्ञापन

by KBC World News
0 comment

Regional Development Committee submitted memorandum to SECL General Manager for repair of playground and boundary wall.

कोरबा/छत्तीसगढ़ : सर्वमंगला नगर के क्षेत्रीय विकास समिति ने खेल मैदान के मरम्मत और बाउंड्री वाल निर्माण को एसईसीएल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।पत्र में उल्लेख हैसर्वमंगला नगर दुरपा के पुनर्वास में एकमात्र खेल मैदान है जिसमे विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


बतादें कि कुसमुंडा परियोजना के भुविस्थापित परिवार को 1990 की दशक में बसाया गया ।लगभग 7000 परिवार निवासरत है जिसमें दुरपा, जरहाजेल,दुल्ला पुर,बरमपुर और वर्तमान में चन्द्रनगर से 70 परिवार बसाया जाने प्रस्तावित है।
खेल मैदान की दुर्दशा हो गई हैओ हो कई बार प्रयास करने के बाद भी इस मैदान की मरम्मत नहीं हो पाई है।

You may also like

× How can I help you?