Republic Day 2024 :वनांचल क्षेत्र में एक शख़्स ने बच्चों को कापी पेन बांटकर जाहिर की खुशियां

Republic Day 2024 : In Vananchal area, a person expressed happiness by distributing pen and paper to children.

गणतंत्र दिवस :वनांचल क्षेत्र में एक शख़्स ने बच्चों को कापी पेन बांटकर जाहिर की खुशियां

गुरमा/कोरबा(छत्तीसगढ़) :कोरबा जिले के कुदमुरा वनांचल क्षेत्र के गुरमा में 75 वे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ऐसा हुआ कि सब बच्चे खुश हो गए।गांव के ही एक शख़्स घनश्याम दास महंत ने पूर्व माध्यमिक शाला गुरमा के सभी बच्चों को कॉपी पेन बांट कर खुशियां जाहिर की। गाँव के बच्चे भी कॉपी पेन पाकर चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

इस मौके पर ग्राम पंचायत गुरमा सरपंच कोवल सिंह,उप सरपंच बंसी लाल, चन्द्रकांत झारिया, शनिल झारिया, जगत राम पटेल, महेन्द्र पटेल, प्रभु मंझवार शिक्षक एवम बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति