Chhattisgarh feature India korba World आहरण हो गए 45 लाख रुपये,काम डीपीसी लेबल तक,कछुए की गति से चल रहा निर्माण कार्य KBC World NewsAugust 5, 2023075 views आहरण हो गए 45 लाख रुपये,काम डीपीसी लेबल तक,कछुए की गति से चल रहा निर्माण कार्य कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मदनपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के के तहत मल्टीपरपज रूम का निर्माण किया जा रहा है इस कार्य के लिए 45 लाख रुपए से अधिक की राशि आहरण किया गया है परंतु निर्माण कार्य कछुए की चाल से हो रहा है।भवन का कार्य सिर्फ डीपीसी तक हुआ है। मदनपुर में स्वामी आत्मानन्द स्कूल में एक बड़ा दो मंजिला भवन की स्वीकृति मिली है।जिसका काम जुलाई तक हो जाना था।मात्र भवन में डीपीसी का काम हुआ है।दो जबकि भवन निर्माण दो मंजिला बनने में वर्षो लग जाएंगे। लापरवाही के चलते भवन कार्य कछुआ गति से चल रहा है। या कहें तो यहां कार्य को देखने व कहने वाला कोई नहीं है।अपने मनमर्जी के मुताबिक कार्य कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्या कहते है अधिकारी “मुझे जानकारी नही है अगर इस तरह से निर्माण कार्य चल रहा तो जल्द काम शुरु करवाया जाएगा।निर्माण एजेंसी को क्यों काम बंद किया गया है।नोटिस जारी किया जाएगा।“विकास चौधरी,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा