Chhattisgarh वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने संतोष मिश्रा को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्पी की उपाधि से किया सम्मानित KBC World NewsJune 8, 20240327 views छत्तीसगढ़ के संतोष कुमार मिश्रा को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी 720 सेनेका सेंट स्टे 107 सिएटल वाशिंगटन 98101 यूएसए ने दिल्ली के थ्री स्टार होटल सरोवर पोर्टफोलियो में आयोजित समारोह में डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्पी से सम्मानित किया। संतोष मिश्रा पिछले कई वर्षों से आदिवासी क्षेत्र में समाज सेवा के कई उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। कौन हैं संतोष मिश्रा संतोष कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तौलीपाली के निवासी हैं। उन्होंने वनांचल क्षेत्र में रहकर कड़ी मेहनत के बाद यह उपाधि हासिल की है। आदिवासी क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों से गरीब और असहाय लोगों को काफी लाभ मिला है। संतोष मिश्रा ने पिछले कई वर्षों से सांसद प्रतिनिधि रहते हुए कई ऐसे समाज सेवा के कार्य किए हैं, जिसके कारण कोरबा जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है। यही कारण है कि जैसे ही दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संतोष मिश्रा को समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। क्षेत्र में खुशियों की लहर मिश्रा को इस उपाधि से सम्मानित किए जाने से आदिवासी अंचल और वनांचल क्षेत्र में खुशियों की लहर है उनके प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी का माहौल है। फोन के माध्यम से उन्हें बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी जा रही है। लोग कहते नजर आ रहे हैं कि संतोष मिश्रा ने अपने समाज सेवा कार्यों से जिले को गौरवान्वित किया है।