वनांचल क्षेत्र के स्कूल में समय से पहले स्कूल के दरवाजे बंद,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

वनांचल क्षेत्र के स्कूल में समय से पहले स्कूल के दरवाजे बंद,बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

अमीन खान की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। स्कूल शिक्षकों की मर्जी से चल रहे हैं। समय से पहले बंद स्कूल हो जाती है।ऐसे में बच्चों के भविष्य से सीधे-सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है।

मामला कोरबा विकासखंड के सिमकेदा प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल का है जहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सोमवार को विद्यालय खुला और 3 बजे बन्द हो गया विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका ताला बंद कर चले गए।
विद्यालय अध्ययन रत बच्चे 3 बजे गाँव की कच्ची सड़क पर बस्ता लेकर अपने घर जाते दिखे। इससे शिक्षा व्यवस्था की बदरंग तस्वीर उजागर होकर सामने आ गई।स्कूल बंद कर घर रही मिडिल स्कूल प्रभारी प्रधान पाठक नीरज बंजारे ने बताई की स्कूल जर्जर है इसलिए स्कूल जल्दी बन्द कर देते है।

जब इस सम्बंध में बीईओ को उनके बीएसएनएल नम्बर में संपर्क किया तो वे काल रिसीव नही किए।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो