Breaking News Chhattisgarh korba रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को Senior Leaders ने दी बधाई KBC World NewsOctober 19, 2023058 views Senior leaders congratulated the Congress candidate of Rampur Assembly. कोरबा/छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सुखद तस्वीरें भी दिखी कहीं नेताजी भगवान की शरण में हैं। रामपुर क्षेत्र से फूलसिंह राठिया कोविधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर तो स्थानीय नेताओं के साथ साथ उन्हें कांग्रेस के दिग्गज चरणदास महंत और जयसिंह अग्रवाल ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।वहीं राठिया ने इन दिग्गजों का आभार माना और उन्हें भीहंसते खिलखिलाते हुए शुभकामना और बधाई दी।