Chhattisgarh korba State कोलगा में सात दिवसीय NSS शिविर का आयोजन ,स्वंय सेवक के विद्यार्थियों ग्रामीणों को कर रहे जागरुक KBC World NewsDecember 9, 2023048 views Seven day NSS camp organized in Kolga, volunteer students making villagers aware कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा विकास खण्ड के स्वामी आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर द्वारा कोलगा गाँव मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर सफाई एवं पौधों श्रमदान कर रहे हैं तथा गाँववासियों को नाटक प्रस्तुत कर जागरूक भी कर रहे है।इसी क्रम में 08 दिसम्बर को शिविर का तृतीय दिवस में एनएसएस जिला समन्वयक वाई. के. तिवारी निरीक्षण में पहुंचे।जहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवको ने जोरदार स्वागत किया। तिवारी ने स्वयं सेवकों को चिंतन तथा योग के बारे में बताया एवम कराया जो कि शिविर का तृतीय दिवस का विषय था। Read Also : झांसा देने वाली 100 Websites को केंद्र सरकार ने किया ब्लॉक उन्होंने स्वयं सेवकों को एनएसएस गीत सीखा कर जीवन में आगे बढ़ने तथा जीवन जीने की प्राकृतिक कलाओं का दर्शन कराया।आगे स्वयं सेवकों के लिए ‘ युवा भारत ‘ में रजिस्ट्रेशन मिशन की शुरुवात किया गया।स्वयं सेवकों को श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया एवम रवाना किया उन्होंने कहा कि निश्वर्थ सेवा ही मानव की सबसे बड़ी सेवा है।उन्होंने एनएसएस मदनपुर इकाई के क्रियाकलाप को संतोष जनक बताया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित संस्था के प्राचार्य बी. आर. राठिया ने स्वयं सेवकों को मोबाइल के सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।उक्त शिविर में संस्था के प्राचार्य बी. आर. राठिया कार्यक्रम अधिकारी टी. एन. बरगाह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सोहन सिंह सिदार, श्रीमती रेशमा लकड़ा (व्याख्याता), श्रीमती करुणेश साव (व्याख्याता) का सराहनीय योगदान मिल रहा है।