Chhattisgarh korba Collector बंगला में निकला सांप, Wildlife रेस्क्यू टीम सुरक्षित जंगल मे छोड़ा KBC World NewsOctober 15, 2023066 views Snake found in collector bungala, wildlife rescue team released it safely in the forest रिपोर्ट-अमीन खान छत्तीसगढ़ /कोरबा : कोरबा जिले में लगातार साप निकलने की घटना आम है,जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार साप निकलने की जानकारी सामने आते रहती हैं, ऐसा ही ताजा मामला बीती रात कलेक्टर बंगला में देखने को मिला, जहां एक साप निकलने से हड़कंप मच गया, समय तकरीबन 7.30 बजे के आस पास कलेक्टर बंगले के बीचों बिच एक साप चलता हुआ दिखाई दिया जिस पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की नज़र पड़ गई, जिस पर धारी होने के कारण जहरीला सांप होना प्रतित हुआ, जिसकी जानकारी बिना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, थोड़ी देर पश्चात बंगले में पहोंच कर साप का सफल रेस्क्यू किया गया साथ ही जितेंद्र सारथी ने बताया यह बेलिया करैत हैं जो की जहरीला नहीं होता पर लोग करैत समझ कर डर जाते हैं और मार देते हैं, जैसे ही सारथी ने काले रंग के डिब्बे में डाला साप उछल कर बाहर आ गया तब सिपाहियों ने दूसरा बोतल दिया जिसमें बड़ी आसानी से अंदर चला गया तब जाकर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया, फिर साप को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया यह common kukri हिंदी में बेलिया करैत साप हैं, आम जनों को लगता हैं यह साप बेहद जहरीला है जबकी यह जहरीला नहीं हैं और न ही इसके काटने पर किसी की मृत्यु होगी।वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबाहेल्प लाइन नंबर 8817534455,7999622151जारी किया है।