मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें
कोरबा/छत्तीसगढ़ : गर्मी की छुट्टियों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बच्चों में रचनात्मकता के लिए सकारात्मक व नवाचारी पहल की है। बस्तर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा संभाग तक बच्चे खुशनुमा माहौल में खेल-खेल में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीखने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

इसी क्रम में कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर एवं माध्यमिक शाला मदनपुर में समर कैंप आयोजित किया गया जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के अलावा योगाभ्यास , शतरंज ,केरम, चित्रकला, मूर्ति कला, क्रिकेट आदि के माध्यम से निखारने का काम किया गया।समर कैंप में उपस्थित बच्चों ने योगाभ्यास ,चित्र,कैरम आदि खेलते दिखे,उनके चेहरे पर ख़ुशियाँ झलक रही थी।इस कैंप में बच्चों ने बड़े उत्सुकता के साथ भाग लिया, नई चीजें सीखने को मिल रहा है और आत्मविश्वास बड़ रहा है।

- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य बी आर राठिया,गोविन्द सिंह प्रजापति, टी आर राठिया सहित बच्चों की उपस्थिति रही।