Home Chhattisgarh सतरेंगा के खैरभावना डूबान क्षेत्र में मिली युवती की लाश,जांच में जुटी पुलिस

सतरेंगा के खैरभावना डूबान क्षेत्र में मिली युवती की लाश,जांच में जुटी पुलिस

by KBC World News
0 comment

The body of a girl was found in the Khairbhawana submerged area of ​​Satrenga, police started investigation

कोरबा/छत्तीसगढ़: जिले के लेमरू थाना अंतर्गत सतरेंगा के खैरभावना डूबान क्षेत्र में नहाने गए लोग आज उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पानी में एक युवती की लाश देखी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण रोजाना की तरह नहाने सतरेंगा के पास नदी किनारे पहुंचे तो पानी में एक युवती की लाश दिखाई दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है वहीं आसपास के ग्रामीणों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया कुछ गांव के कोटवालों को भी मौके पर तलब किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

You may also like

× How can I help you?