मवेशी गड्ढे में गिरा, गौ सेवकों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला,मवेशी खुला न छोड़ने की अपील देखें वीडियो…

The cattle fell into the pit, the cow servants came out safely after rescuing them, see the appeal of not leaving the cattle loose…

छत्तीसगढ़/कोरबा : कुदमुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास रविवार को एक निर्माणाधीन खुले गड्ढे में मवेशी गिर गया था।वह आवाज दे रहा था।जिसे ग्रामीणों ने सुन गौ सेवक अजय अग्रवाल को सूचना दी,वह अपने टीम के साथ मवेशी गिरे गड्ढे के पास पहुंचे और रेस्क्यू शरू किया,और टीम की सहयोग से बड़ी मशक्कत से मवेशी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Read also : लोकसभा चुनाव में BJP ‘काट’ सकती है 65 से ज्यादा वर्तमान सांसदों का टिकट.75 प्लस नेताओं को नहीं मिलेगा? टिकट…

गौ सेवक रेस्क्यू टीम के अजय अग्रवाल ने बताया कि मवेशी को खुला छोड़ देते है।मवेशी मालिक खुला न छोड़े।सड़क पर कई मवेशी बैठे रहते है कई मवेशियों की सड़क हादसे में जान चल दी है मवेशी को बांध कर रखें और गौवंश की संरक्षण में सहयोग देंवे।

Read also :छत्तीसगढ़ में AAP की 10 गारंटी : 10 लाख युवाओ को रोजगार,300 यूनिट बिजली और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण…

इस तरह किया रेस्क्यू

पहले गड्ढे में टीम के एक यक्ति ने उतरा और मवेशी को रस्सी से बाँध दिया ।ऊपर से लकड़ी के बड़े लठ्टे को रस्सी फसाकर उसमे बांध दिया गया।इससे मवेशी डर गया और इधर उधर सींग मारने लगा।फिर हालात को भांप कर टीम ने मवेशी को बड़े लकड़ी के लठ्ठे से बांध कर ऊपर खींच कर बाहर निकाला।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत