वर्षों का सपना हुआ पूरा जयसिंह ने जो कहा वो कर दिखाया

The dream of years came true, Jai Singh did what he said.

कोरबा /छत्तीसगढ़ : झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को आबादी पट्टा प्रदान करने का काम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में किया गया। प्रशासन द्वारा पोड़ीबाहर में सांकेतिक तौर पर 144 लोगों को पट्टा वितरण किया गया। 10 लोगों के और सूची में नाम है जिनकी औपचारिकता पूर्ण करके पट्टा दिया जायेगा वही एक वर्ष पूर्व 25 हितग्राहियों को पट्टा दिया गया था। पट्टा वितरण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, उषा तिवारी, रूपा मिश्रा, प्रेमलता मिश्रा उपस्थित थे।

Read also : Raigarh : कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को‘भरोसे का सम्मेलन’,मल्लिकार्जुन खडग़े और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे, तैयारियां जोर-शोर से

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिस सपने को गरीबों ने कई दशकों से अपने दिलों में संजोया था, आज वह पूरा हो रहा है।पट्टे वितरण की शुरुआत 1972 में तात्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने दो किसानों को अपने हाथों से पट्टा देकर किया था। कांग्रेस ने हमेशा गरीबो के उत्थान के लिये कार्य किया है। कांग्रेस का साथ हमेशा गरीबों को उनके हक दिलाने में रहा है। देश में या प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है, गरीबों को पट्टा वितरण किया गया है।

Read also :बिलासपुर में PM मोदी बोले-BJP की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के घर का होगा ,मोदी की गारंटी

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि आज पट्टा वितरण से लोगों में खुशी की लहर है। वे कह रहे हैं कि कांग्रेस ने जो संकल्प लिया था, जो बातें कही थी, उसे पूरा कर दिखाया है। जो सपना उन्होंने सालों पहले देखा था। अब वह पूरा हो रहा है। जिस जमीन पर वह बसे थे। अब उन्हें उनका मालिकाना हक मिल रहा हैं।राजस्व मंत्री ने खुद व्यक्तिगत ढंग से पूरे मामले की निगरानी करते हुए सभी विभागों से एनओसी की प्रक्रिया पूरी कराई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गरीबों को पट्टा देने की तैयारी शुरू हो चुकी थी। इस दिशा में लगातार 04 वर्षों से कार्यवाही की जा रही थी। जो अब जाकर पूर्ण हुई है। पट्टा वितरण के लिए सरकार ने एक विशेष नियमावली तैयार की है। प्रदेश में पट्टा वितरण की शुरुआत खुद राजस्व मंत्री ने की है।

इस अवसर पर केशव सिंह, शिवकुमार महराज, श्यामा प्रजापति, संतोषी महंत, टिकेश्वरी राठौर, श्याम यादव, बिहारी लाल पटवा, परमेश्वर, शिव प्रसाद यादव, दिलहरण यादव, भरत दास, किशोरी पवार, छेदीलाल देवांगन, राजा मुन्ना, लक्ष्मण यादव, संतोषी कश्यप, उर्मिला सहिस, गायत्री साहू, कवल सिंह कंवर, राजेश शर्मा, प्रदीप राठौर, इंदु देवी, किरण सेन, भोगेनू पटेल, हुब लाल, हलवाई, अंसारी, तुलाराय जायसवाल, बजरंग सिंह, पवन रजक, माधुरी सिंह, रेणुका पटेल, विजय चौहान, सुनील पवार, बीरबल, शंकर यादव, धनंजय चौहान, सुदर्शन सिंह, लक्ष्मी महंत, रत्ना वस्त्रकार, कुन्ती वस्त्रकार, सुमुख ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत