Chhattisgarh korba State गरिमापूर्ण Republic Day की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल,मुख्य समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ध्वजारोहण करेंगे KBC World NewsJanuary 24, 2024080 views The final rehearsal of the preparations for the dignified Republic Day, Commerce, Industry and Labor Minister Lakhan Lal Dewangan will hoist the flag in the main ceremony. कोरबा/छत्तीसगढ़ : कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल आज सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि होंगे। अंतिम रिहर्सल के दौरान परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झांकी प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण आदि सहित पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं विभागों की शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन करेंगें। Read Also:सरकार के आदेश के बाद मंदिर से LED स्क्रीन हटाई जा रही ,होना था टेलीकास्ट Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी Read Also:श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा: BJP ब्रांड विकास ने किया वनांचल क्षेत्र के ग्राम कोलगा में दीपदान एवं भंडारा का आयोजन फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत प्रदीप साहू सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।