feature New Delhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyaya Yatra का अंतिम चरण, जानिए किस दिन होगी खत्म? KBC World NewsMarch 9, 2024056 views The last phase of Congress leader Rahul Gandhi’s ‘Bharat Jodo Nyaya Yatra’, know on which day it will end? नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 17 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी और विपक्षी गठबंधन ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ (भारत) इस दिन आयोजित रैली में हिस्सा लेगा, इस अवसर पर सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”17 मार्च की शाम को मुंबई में एक विशाल रैली होगी. यात्रा 17 मार्च को ही समाप्त होगी।” रैली के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘भारत’ के घटक दलों के नेताओं को पत्र भेज रहे हैं। Read Also :बीजेपी की पहली लिस्ट जारी,195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान,देखें सूची Read Also :बुरी खबर : गज़ल सम्राट पंकज उधास का हुआ निधन,मनोरंजन जगत में शोक की लहर Read Also :भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है: PM मोदी वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि इस रैली में ‘भारत’ के घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे,’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी फिलहाल ये गुजरात में है. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा 20 या 21 मार्च को समाप्त होनी थी।