Power cuts : बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र की जनता बिजली कटौती से परेशान, रोजाना बिजली की कटौती

वनांचल क्षेत्र तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँवों में बिजली की समस्या

tribal area are troubled by power cuts,कोरबा(छत्तीसगढ़) :कुदमुरा वनांचल और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।पूरा गांव जंगल से घिरा है।लेकिन क्षेत्र में बिजली एक बड़ी समस्या है प्रतिदिन लोड शेडिंग के नाम पर तक बिजली कटौती हो रही है।केवल 5 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। इससे लोगों की नींद, दिनचर्या और काम काज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है। ग्रामीण पूछते हैं तो उन्हें आगे से कटौती हो रही है,या लोड शेडिंग है कहकर जानकारी दे दी जाती है। 

यू कहे तो कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के गांवों को बिजली रायगढ़ जिले से सप्लाई होती है,विभाग के कमर्चारी यह बताते है परेशानी तो होगी ही क्योंकि बिजली उधार ही चल रही है।अपना खुद का सबस्टेशन भी नही है वे जब चाहे बिजली बंद कर रहे है।

Read:CG BREAKING: गेड़ी दौड़, सीएम भूपेश को ओपन चैलेंज,कतका बजे आयबर हे बता, जवाब के इंतजार रिही …

विद्युत विभाग ओवर लोडिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए साल भर दावे करता रहा है, लेकिन गर्मियों हो या बरसात में उसकी पोल खोल दी है।खासकर वनांचल क्षेत्र के कुदमुरा में काट- काट कर बिजली दी जा रही है। स्थिति यह है कि कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है। अघोषित कटौती के कारण लोगों को पल- पल गुजारना भारी पड़ रहा है।

4 साल से डेड पड़ी करतला -हाटी 33 केवी सप्लाई

लगभग तीन साल पहले विद्युत विभाग ने करोड़ों रुपये व्यय कर करतला -हाटी 33केव्ही लाईन खींचा था। लेकिन अब चार साल से सप्लाई बंद पड़ा है।विभाग द्वारा उक्त लाईन का मेंटेनेंस तक नही कर रही है और न ही सप्लाई। अगर यह करतला से हाटी तक सप्लाई चालू हो जाएगा तो वनांचल क्षेत्र तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव को लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिल जाता।

Read: Raigarh news बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर,24 बच्चे घायल होने की सूचना

बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरे थे ग्रामीण, अब तक मांग नही हुई पूरी

 कुदमुरा क्षेत्र के तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव हाथी प्रभावित सहित अतिसंवेदनशील है।इन गाँवो में हाटी सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है।

बिजली की कटौती लगातार जारी है, जिसमे कुदमुरा में सबस्टेशन की स्थापित किया जाए और करतला से 11 केव्ही को चचिया से जोड़ा जावे।एक और कर्मचारी आदि मांग थी लेकिन अब तक मांगे पूरी नही हुई।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो