Home Chhattisgarh शहर की सड़कें कुछ ही महीनों में उखड़ हो गई, उद्योग मंत्री ने आयुक्त को लिखा पत्र, जल्द मरम्मत करने और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने कहा

शहर की सड़कें कुछ ही महीनों में उखड़ हो गई, उद्योग मंत्री ने आयुक्त को लिखा पत्र, जल्द मरम्मत करने और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने कहा

by KBC World News
0 comment

मंत्री ने लिखा: सड़क खराब होने और धूल उड़ने से आम लोग हो रहे परेशान, तत्काल करें कदम

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने शहर की आधा दर्जन सड़कों के कुछ ही महीनों में डामर खराब हो जाने से आम लोगों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सड़क को जल्द मरम्मत करने और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

मंत्री देवांगन ने आयुक्त को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी, सीएसईबी चौक से बुधवारी, वीआईपी मार्ग, निहारिका मार्ग पर निगम ने 8 माह पूर्व डामरीकरण कराया था। घटिया गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के कारण उक्त सड़क पर डामर गिट्टी खराब हो गई है, धूल उड़ने से आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। मंत्री श्री देवांगन ने सड़क मरम्मत की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए जल्द ही सड़क मरम्मत शुरू करने को कहा है। उन्होंने इतनी जल्दी सड़क के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की आशंका भी जताई है।


विधानसभा चुनाव से पहले किए गए भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रह शहर


विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सड़क डामरीकरण के नाम पर निगम द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खामियाजा आज जनता भुगत रही है। यह पहली बार नहीं है, पिछले 5 सालों से शहर की सड़कें हर बारिश के बाद इसी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

You may also like

× How can I help you?