Home Chhattisgarh 48 घण्टे से चुइया नाले में डूबे युवक लापता, परिजनों ने सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार…

48 घण्टे से चुइया नाले में डूबे युवक लापता, परिजनों ने सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार…

by KBC World News
0 comment

The youth who drowned in the chuiya river has been missing for 48 hours, his family has appealed to the government and administration…

कोरबा/छत्तीसगढ़ :करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है वहां चुइया नदी में नहाने गए एक युवक डूबने से 36 घण्टे से लापता है। लापता युवक की पहचान उसके नदी के किनारे रखे चप्पल और कपड़े के अनुसार मदनपुर निवासी राज कुमार चौहान पिता/मिन्ता राम के रूप में की गई है।सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची और रेस्क्यू दल के साथ खोजबीन की लेकिन असफ़लता हाथ लगी ।

मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक राजकुमार
के रामेश्वर बांध में 19 अगस्त सोमवार सुबह लगभग 8 बजे
गाँव के बह रही चुइया नाले में नहाने गया था पास में ही रामेश्वरम बांध है।लोगों ने उसे नाला में नहाते एवं पानी मे डूबते देखा हैं। जानकारी उनके परिजनों को दिया गया।

इस घटना से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है,नाले के पास दिन रात चौकसी और पहरेदारी कर रहे है।कब उनका बेटा मिल जाये।परिजनो ने सरकार और जिला प्रशासन से खोजबीन करने गुहार लगाया है।

You may also like

× How can I help you?