Three young men going to attend a wedding died
मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा , विजय भोय , लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष ।
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है,जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने सेमोटरसाइकिल सवार एक ही गांव के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुबरा निवासी युवक शादी में शामिल होने के लिए रात को अपनी बाइक CG 13 UH 6073 से गेरूपानी के लिए निकले थे। रास्ते में ग्राम कर्राहन के पास पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.।मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा , विजय भोय , लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र करीब 20 वर्ष है, जो सुबरा निवासी हैं।डायल 112 शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा ले जाया गया जहाँ लैलूंगा पुलिसआगे की कार्रवाई में जुट हुई है।