Chhattisgarh National World स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदमुरा में तिरंगा फहराया KBC World NewsAugust 16, 2023057 views Tricolor hoisted at Government Higher Secondary School Kudmura on Independence Day छत्तीसगढ़/कोरबा : कुदमुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 77 वीं आजादी का पर्व स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इसअमृत महोत्सव को राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं व अध्यापकों ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रीय गायन पेश किया गया। इस मौके पर प्राचार्य नीता चक्रवर्ती ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी लंबे संघर्ष और सैकड़ों वीर सपूतों के बलिदान का प्रतिफल है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम आजादी के मूल्य को समझें और देश के प्रति अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पिछले 77 वर्षों में भारत ने शिक्षा, जनस्वास्थ्य, अंतरिक्ष, उद्योग सहित अन्य सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। इस प्रगति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष महेत्तर दास,सरपंच बिजमोति राठिया,लम्बोदर राठिया,ब्रिजलाल राठिया,चुनु राठिया, प्राचार्य नीता चक्रवर्ती ,विद्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित छात्र छात्राऐं मौजूद थे।