Home Chhattisgarh ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

Two accused of Babli gang who looted truck drivers arrested

कोरबा/छत्तीसगढ़ :  थाना कोतवाली ने लूटपाट करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी में बबली गैंग के शिवम दास उर्फ बबली पिता लक्ष्मण दास उम्र 20 वर्ष निवासी इमलीडग्गु थाना कोतवाली कोरबा और सूरज यादव पिता बालाराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी इमलीडग्गु थाना कोतवाली कोरबा है जिस अपराध क्रमांक 342/2024 धारा 392,34 आईपीसी एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

    मिली जानकारी के अनुसार  ट्रक चालक मनीष कुमार यादव पिता इंदल राम यादव उम्र 23 वर्ष सद्गुरू ट्रांसपोर्ट कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/06/24 को शाम 5:30 बजे अज्ञात लोगों ने चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल व नकदी लूट लिया है। मामले को गंभीरता से मुखबिर तंत्र लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई तथा चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गिरोह के आरोपी शिवम दास उर्फ बबली एवं उसके साथी सूरज यादव को पकड़कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू तथा लूटी गई मोबाइल एवं नकदी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस.चौहान एवं नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन में ट्रक चालकों को हथियार दिखाकर लूटने वाले बबली गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

    You may also like

    × How can I help you?