Vegetable prices are sky high in the markets, tomatoes are being sold at Rs 70-80 per kg, know the reason!
कोरबा/छत्तीसगढ़: कमजोर आपूर्ति के कारण इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचने लगे हैं। पिछले सप्ताह लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। 70 से 80 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। महज एक पखवाड़े में सब्जियों के दाम दोगुने से ढाई गुना तक बढ़ गए हैं।इन दिनों सब्जियों की आपूर्ति भी 30 फीसदी कम हो गई है। बरबट्टी भी 70 के पार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है,कारोबारी बताते हैं कि दाम बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि बाजार में स्थानीय आपूर्ति नगण्य हो गई है और सब्जियों के लिए पूरी निर्भरता बाहरी आपूर्ति पर हो गई है। ऊपरी बाजार से आने वाली इन सब्जियों के दाम वहीं काफी ज्यादा हैं, इसका असर ग्रामीणों इलाके के हाट बाजारों में भी पड़ रहा है।जिसकी बजह से बाजारों में टमाटर 70-80 रुपए प्रति किलो, गोभी 70 रुपए प्रति किलो, बैगन 60 रुपए प्रति किलो, भिंडी 40रुपए प्रति किलो, करेला 80 रुपए प्रति किलो, बरबट्टी 60 -80 रुपए प्रति किलो बिक रही है।
इसके साथ ही आलू और प्याज के दाम में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है और इन दोनों के दाम इन दिनों 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.।टमाटर, गोभी, मुनगा कर्नाटक से आते हैं और कर्नाटक में पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़े हैं।ऐसे में वहां से आने वाली सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं