144
Viral…What did the President of Rathiya Kanwar Samaj say about the fake letter head…watch video
छत्तीसगढ़ : विधान सभा चुनाव का दौर चल रहा है,राजनीतिक पार्टियों द्वारा तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है बीते दिवस रामपुर विधानसभा क्षेत्र के फूल सिंह राठिया के ऊपर समाज के लेटर हेड में छवी धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।जिसे आखिल भारतीय चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राठिया ने बयान जारी कर कहा है कि लेटर हेड फर्जी है समाज ने ऐसा कोई पत्र जारी नही किया है।