Home Crime News Raigarh: 85 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ महिला गिरफ्तार

Raigarh: 85 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ महिला गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

Woman arrested with 85 pounds of country made plain liquor…..

ग्राम छोटे देवगांव में खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई….

रायगढ़/छत्तीसगढ़।खरसिया थानाक्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने अभियान स्तर पर पुलिस की कार्यवाही जारी है ।

इसी क्रम में कल 01 जून को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया । प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटे देवगांव के अनसूईयागुप्ता उर्फ गुड्डी गुप्ता (उम्र 50 वर्ष) अपने घर काफी अधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री किया जाता है । सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया । महिला के घर दुकान के अंदर प्लास्टिक बोरी पर छिपा कर रखा हुआ 85 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद हुआ। आरोपिया के विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार दर्शन आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे ।

You may also like

× How can I help you?