महतारी वंदन योजना से महिलाओं के सपने होंगे साकार-राजेन्द्र राठिया

Women’s dreams will come true through Mahtari Vandan Yojana – Rajendra Rathiya

कोरबा/छत्तीसगढ़ : करतला सामुदायिक भवन में आयोजित महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र राठिया जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा उपस्थित थे।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि पहले महिलाएं अपने आर्थिक परेशानी के चलते यह सपना पूरा नहीं कर पा रही थीं। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के शुरू होने से महिलाओं के छोटे-छोटे सपने अब पूरे हो सकेंगे।मोदी जी की गारंटी के तहत आज महतारी वंदन योजना की पहली किस्त प्रदेश के 70 लाख से अधिक माता बहनों के खाते में 1000 रुपये डालने के लिए नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रामपुर विधानसभा की ओर से हृदय से आभारी है।जिन्होंने महिलाओं के दर्द को समझा और योजना को छत्तीसगढ़ में उतारा है।

कार्यक्रम में कृष्णा राय (मंडल कोषाध्यक्ष करतला), रामप्यारे बिंझवार (जनपद सदस्य) देवी राजवाड़े (जनपद सदस्य) सुनीता राठिया (जनपद सदस्य) व नायाब तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी, सुपर वाईजर सचिव- किशोर राठिया, जनपद पंचायत करतला के लिपिक गण सहित आसपास गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत