World Tribal Day: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव की गलियों में विकास की नई तस्वीर…गांव की गलियों कीचड़ और पानी से सराबोर…

World Tribal Day: New picture of development in the streets of the village in Rampur assembly constituency… The streets of the village are drenched with mud and water…

छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुदमुरा वनांचल क्षेत्र में बाहुल्य आदिवासी परिवार निवास करता है।लेकिन इन निवासरत आदिवासी गावों की हालत सुधरी नही है या कहें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नही दिया इस वजह से क्षेत्र में विकास की गंगा नही बही।

हम बात कर रहे है कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित गाव गितकुवारी की।गाँव की गलियों गांव के मुख्य रास्ते पर तालाब जैसे पानी भरा है।और भी गलियों में एक-एक फीट कीचड़ हो रहा है। जिससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। गलियों में सीसी सड़क नहीं बनाई गई है।
ग्रामीणों को घर से बाजार या बच्चों को स्कूल, आंगनबाडी या दूसरे मोहल्लों में जाने के लिए कीचड़ से सने हुए रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उन्हें खूब परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गलियों में कीचड जमा होने की वजह से ग्रामीणों को सड़ान भरी बदबू का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस कीचड़ में भारी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। जिनसे ग्रामीणों को बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।ग्रामीणों ने कई बार सीसी सड़क की मांग की लेकिन आज तक उनकी माँगे पूरी नही हुई।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो