Breaking News Chhattisgarh India Chhattisgarh Meteorological Department: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी,3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना… KBC World NewsJuly 16, 2023058 views सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी Chhattisgarh Meteorological Department छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया। KORBA: Devpahari Picnic Spot देवपहरी पिकनिक स्पॉट में तेज बहाव में जांजगीर चाम्पा के फसे युवक, बने मंदिर के छत पर चढ़कर बचाई जान इन जिलों को रखा गया अलर्ट जिनमें सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।