Home Chhattisgarh आधी रात को घर घुसते देख घर वालों की हुई हालत ख़राब,सूचना पर टीम ने किया रेस्क्यू

आधी रात को घर घुसते देख घर वालों की हुई हालत ख़राब,सूचना पर टीम ने किया रेस्क्यू

by KBC World News
0 comment

कोरबा/ छत्तीसगढ़ : गर्मी में सांप अपने बिल में रहते हैं और बरसात आते ही बिल छोड़ बाहर निकलते हैं। लेकिन इस साल कुछ उल्टा ही हो रहा है, गर्मी में ही सांप बिल छोड़ बाहर निकल रहे हैं। इसकी वजह है मौसम में लगातार परिवर्तन होना।सांपों के बिलों से बाहर आने की एक वजह और भी है, वह है इनका भोजन। सांप चूहों की तालाश में भी बाहर आते हैं और घरों में घुस जाते हैं।
 मामला कोरबा- बालको क्षेत्र के बेला कछार हैं जहां आधी रात 12 बजे के समय पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी आंगन में एक चमकदार ज़मीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया, थोड़ा पास जाकर देखा तो 5 फीट लम्बा अहिराज साप था फिर क्या घर वालों के डर से हालत ख़राब हो गई जिसके बाद घर वालों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और देखते रहने को कहा, फीर आधे घण्टे के पश्चात जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और विशाल काय अहिराज साप को रेस्क्यू का डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

× How can I help you?