Home Chhattisgarh डीजे ने ले ली युवक की जान,जानें पूरी घटनाक्रम

डीजे ने ले ली युवक की जान,जानें पूरी घटनाक्रम

by KBC World News
0 comment

DJ took the life of a young man, know the entire incident

कोरबा/ छत्तीसगढ़ : जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उरगा थाना अंतर्गत मड़वारानी के जर्वे गांव में एक युवक को डीजे बजाने से रोका गया तो नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उस घर में मातम पसर गया जहां शादी समारोह हो रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर जर्वे मड़वारानी इलाके की है। यहां पटेल परिवार में शादी समारोह का आयोजन था, इसकी तैयारियां की जा रही थीं। भाई की बारात घर से जानी थी और बहन की बारात अगले दिन बाहर से आनी थी। शादी समारोह के लिए घर में डीजे लगाया गया था। परिजनों ने 18 वर्षीय बद्रीनारायण पटेल को देर रात तक डीजे बजाने से रोका, जिससे वह नाराज होकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद पता चला कि उसने गांव के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की सूचना उरगा थाने को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई पूरी की। बताया जा रहा है कि मृतक के दो भाई और एक बहन है, जिसमें मृतक सबसे छोटा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत से शादी समारोह की खुशियों में कोहराम मच गया है।

You may also like

× How can I help you?