Home Chhattisgarh ईनामी रथयात्रा महोत्सव :मदनपुर में कल 20 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,कर्मा नृत्य पार्टी सहित आसपास के ग्रामीण होंगे शामिल

ईनामी रथयात्रा महोत्सव :मदनपुर में कल 20 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,कर्मा नृत्य पार्टी सहित आसपास के ग्रामीण होंगे शामिल

by KBC World News
0 comment

कोरबा (छत्तीसगढ़): कोरबा विकासखण्ड के ग्राम मदनपुर में 20 जून को ईनामी रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,इस दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगा,इस रथयात्रा महोत्सव में आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या शामिल होंगे।
समिति ने इसकी तैयारी जोर शोर से लगी हुई है।

इनामी रथ यात्रा प्रतियोगिता

 के इस रथयात्रा के कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,001 रुपए का नगद पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए नगद एवम तृतीया पुरस्कार 5001 रुपए नगद समिति के द्वारा दिया जावेगा।

You may also like

× How can I help you?