143
कुदमुरा/कोरबा (छत्तीसगढ़) : कुदमुरा बस स्टेण्ड चौक में आज परशुराम जयंती मनाई गई। भक्तों ने परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आरती पूजन किया साथ ही केक काटा गया।वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री नारायण ने अपने छठे अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जगदंमिनी के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया था। इस दौरान उन्होंने अन्याय अत्याचार के खिलाफ अस्त्र-शस्त्र उठाकर 21 बार धरती से क्षत्रियों का संहार किया था।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से दलगंजन महराज, हेमलाल झारिया, बैजनाथ अग्रवाल, हेतराम दुबे, राजेश झारिया, भूपेंद्र चौड़ा,इंद्र प्रकाश दीवान,मोनू महंत,दीपक मिश्रा, अजय राठिया, लीलाधर डहरवाल,श्यामलाल झारिया, देवनाथ श्रीवास, सहित गणमान्य उपस्थित थे।