कोरबा के राताखार से दर्री जाने वाले मार्ग पर सर्वेश्वर एनीकेट में एक युवती की लाश मिली है।बताया जा रहा है आज सोमवार सुबह राताखार क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी एनीकट में कई लोग नहाने पहुंचे थे,तो उनकी नजर तैरती हुई युवती की लाश पर पड़ी जिसके बाद में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतिका की पहचान खपरा भठ्ठा निवासी चांदनी चौरसिया के रूप की गई हैबताया जा रहा है कि मृतिका चांदनी चौरसिया बुधवारी निवासी के रूप में पहचान हुई है। मृतका के परिजनों का कहना है कि कल रविवार की शाम छः बजे सहेली के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चांदनी निकली थी।उसके बाद नही लौटीं थी।