कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर जंगल में आज सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में देखी गई । एसईसीएल कॉलोनी से महज 300 मीटर दूर जंगल में पड़ी मिली लाश के पास ही एक बाइक भी देखी गई।
शव की पहचान आमाडांड निवासी 40 वर्षीय बसंत कुमार कोसले के रूप में की गई। परिजनों ने बसंत की हत्या का संदेह जताया। लाश को नजदीक से देखने पर मृतक के गले में चोट का निशान पाया गया।रजगामार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलने पर डाक स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी मौका ए वारदात पर पहुंच गई है।