Home Breaking News कोरबा : रजगामार जंगल मे मिली युवक की लाश,स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची घटनास्थल पर

कोरबा : रजगामार जंगल मे मिली युवक की लाश,स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची घटनास्थल पर

by KBC World News
0 comment

कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर जंगल में आज सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में देखी गई । एसईसीएल कॉलोनी से महज 300 मीटर दूर जंगल में पड़ी मिली लाश के पास ही एक बाइक भी देखी गई।

शव की पहचान आमाडांड निवासी 40 वर्षीय बसंत कुमार कोसले के रूप में की गई। परिजनों ने बसंत की हत्या का संदेह जताया। लाश को नजदीक से देखने पर मृतक के गले में चोट का निशान पाया गया।रजगामार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलने पर डाक स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी मौका ए वारदात पर पहुंच गई है।

You may also like

× How can I help you?