Home Chhattisgarh खरसिया :थाना प्रभारी की सजगता से विक्षिप्त युवक अपने परिजन से मिला

खरसिया :थाना प्रभारी की सजगता से विक्षिप्त युवक अपने परिजन से मिला

by KBC World News
0 comment

संजीव शर्मा की रिपोर्ट

रायगढ /छत्तीसगढ़ : खरसिया पुलिस ने एक विक्षिप्त युवक को उनके परिजनों से मिलाया है ,पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रजघटा में एक नौजवान युवक गली में उपद्रव मचा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक जानसन बघेल को मौके पर भेजा। जहां पर एक विक्षिप्त युवक (उम्र करीब 30 वर्ष) को उपद्रव मचाता देख सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर और आरक्षक जॉनसन बघेल ने मौके पर उपस्थित लोगों की सहायता से समझा-बुझाकर थाना खरसिया लाया गया । युवक को थाने में जलपान कराया गया, कुछ देर बाद युवक शांत दिखा तो पुलिसकर्मियों ने सहजता से पूछताछ करने किया वह युवक ने बताया कि वह थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारडामाल नंदेली का का निवासी है । इस तरह से बिना बताए परिजन से वह कहीं चले जाने पर परिजनों का चिंतित और परेशान होना स्वाभाविक है।

खरसिया थाना प्रभारी  आशीर्वाद रहटगांवकर ने तत्काल आरक्षक भगवती लक्ष्मी युकेश श्याम के साथ ग्राम सारडामाल भेज कर विक्षिप्त युवक के  पिता के सुपुर्द किया। पुलिस की सजगता से एक विक्षिप्त युवक अपने परिवार से बिछड़ने से बच गया।

You may also like

× How can I help you?