छत्तीसगढ़ : प्रदेश के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्ता ली है। बता दें कि एक दिन पहले उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इस दौरान उन्होंने भाजपा पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में कद्दावर आदिवासी नेता डॉ. नंद कुमार साय को कांग्रेस गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश करवाया।इस दौरान वरिष्ठ मंत्री एवं नेतागण उपस्थित रहे।