Home Breaking News छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्रकारों को मिलेगा निःशुल्क बस सुविधा, उपचार में रियायत और पत्रकारों के बच्चों को प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्रकारों को मिलेगा निःशुल्क बस सुविधा, उपचार में रियायत और पत्रकारों के बच्चों को प्राथमिकता

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पत्रकारों को अब जिला प्रशासन ने सुविधाएं देने कदम उठा जो एक सराहनीय है। जिले के पत्रकारों को अब बस में निःशुल्क यात्रा, अस्पताल में उपचार में रियायत और बच्चों को शिक्षा में प्राथमिक ता दिया जावेगा।

आज सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे कोरबा इकाई के भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने डीएम संजीव झा से मुलाक़ात की। कोरबा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने अपनी पूरी प्रबंधकारिणी के कलेक्टर संजीव झा से मुलाकात दौरान चर्चा की गई जिसमें पत्रकार हितों में उनके द्वारा उठाये जा रहे कदम के लिए आभार व्यक्त किया। कलेक्टर संजीव झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पत्रकार सूचना का सीधा केंद्र हैं आपके कलम के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी समाज को मिलती है। कई बार प्रशासनिक गलतियों को आप सब के द्वारा सामने लाया जाता है। जिसको सुधार किया जाता है। प्रशासन व पत्रकार में बेहतर तालमेल से एक बेहतर समाज की दिशा तय हो सकती है। ऐसे पत्रकार व उनका परिवार सुरक्षित रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है।और कहा कि कोरबा में पत्रकारों को सिटी बस समेत जिले में संचालित निजी बसों में जिले के भीतर यात्रा हेतु निःशुल्क पास जारी किया जाएगा। पत्रकारों को विभिन्न अस्पताल प्रबंधकों से सहमति के आधार पर कोरबा जिले में निःशुल्क ओपीडी व भर्ती होने की स्थिति में दवाइयों व उपचार में नियुनतम शुल्क लिया जाए इसका प्रयास किया जाएगा। पत्रकार के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु कठनाइयों का सामना न करना पड़े इस हेतु प्रशासन की ओर से समन्वय कर प्राथमिकता दिलाई जाएगी। भारती श्रमजीवी पत्रकार के जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने आभार जताते भविष्य में भी पत्रकारहित में बेहतर निर्णय लेने का अनुरोध किया। साथ ही कोरबा के सभी पत्रकार जिले के हित मे लिए जाने वाले सभी निर्णयों में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे इसका आश्वासन दिया।

इस दौरान भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से संरक्षक राजेन्द्र पालीवाल, समन्वयक पुरषोत्तम दुबे, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार रात्रे, धीरज कुमार दुबे, महासचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, सचिव गयानाथ मौर्य, भारत यादव, उमेश यादव, विकास तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव प्रजापति, शैलेन्द्र राठौर, आलोक तिवारी, तुलसी कुमार झारिया, सदस्यता प्रभारी अनूप जायसवाल, मीडिया प्रभारी अनूप पासवान, उमेश मकवाना, कार्यकारिणी सदस्य तोपचंद बैरागी, योगेंद्र लहरे, सरोज बैंटिंग, युवा पत्रकार रघुनंदन सोनी, पवन तिवारी, मनोज यादव, जितेंद्र हथटेल, मार्कण्डेय मिश्रा, अतुल यादव, अरविंद राठौर, नारायण सिंह समेत सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

You may also like

× How can I help you?