Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ :भाजपा 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी दो-दो विस्तारक,विधानसभा चुनाव तक रहेंगे क्षेत्र में

छत्तीसगढ़ :भाजपा 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेजेगी दो-दो विस्तारक,विधानसभा चुनाव तक रहेंगे क्षेत्र में

by KBC World News
0 comment

रायपुर/छत्तीसगढ़ :  भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत बारीकी से सियासी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसी के तहत भाजपा एक मई से सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो विस्तार भेजेगी, जो विधानसभा चुनाव तक क्षेत्र में रहेंगे। रिजल्ट आने के बाद ही वे अपने घर लौटेंगे। जानकारी के अनुसार भाजपा ने फिलहाल करीब 150 विस्तारक को प्रशिक्षण दिया है। 30 और विस्तार को आने वाले दिनों में प्रशिक्षण दिया। ये सभी विस्तार एक मई से विधान सभा क्षेत्रों के लिए रवाना होगा। मंगलवार को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने वर्तमान समय में भाजपा की सार्थकता तथा समय की मांग विषय पर केंद्रित मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बूथ मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन, समाज के बीच रहने, देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों का उदहारण देते हुए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा कैसे अन्य दलों से अलग है।

You may also like

× How can I help you?