Home Chhattisgarh तस्करी: मवेशियों को जांजगीर से लोडकर रांची ले रही ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में उतरी,तब हुआ खुलासा

तस्करी: मवेशियों को जांजगीर से लोडकर रांची ले रही ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में उतरी,तब हुआ खुलासा

by KBC World News
0 comment

पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) : पत्थलगांव क्षेत्र में मवेशी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बेजुबान जानवरों का खरीद फरोख्त अवैध रूप से बदस्तूर जारी है । मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्थलगांव तहसील कार्यालय के निकट लगभग सुबह भोर में 3 और 4 बजे के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत मे उतर गया। जो गायों के तस्करी करने व अन्य राज्य ले जाकर बेचने वालों बिचौलियों का बताया जा रहा है। वाहन में लादकर 24 से गो वंशजों को ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में गोवंश इस कदर ठूस ठूस कर भरा गया था, कि उसमें लदी 12 गायों की मौत हो गई। 12 को जिंदा बरामद किया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मवेशियों को पालीडीह में स्थित गौठान लेजाकर स्थानीय लोगों की मदद से बचे मवेशियों को नीचे उतार वहां उपचार हेतु रखा गया है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर नम्बर के आधार पर चालक एवम गोतस्करो की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक वाहन क्रमांक जेएच 01इपी 9416 खेत मे उतरा हुवा देखा गया। इस ट्रक में गोवंश लदे हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पत्थलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसमें 24 गोवंश लदे थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी गोवंशजो को पालीडीह के गौठान उतारा गया। जिनमें से 12 गायों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मवेशियों को जांजगीर से लोडकर रांची ले जा रहे थे, ट्रक में मिले कागज़ के आधार पर ट्रक मालिक जयरुल अंसारी मनिटोला पठाररोड रांची निवासी का होना बताया जा रहा है। गायों के कान में लगा टैग जांजगीर का बताया जा रहा है। फिरहाल पत्थलगांव पुलिस वाहन चालक एवम तस्करों की खोजबीन में लगी हुई है। गायों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

You may also like

× How can I help you?