Home Chhattisgarh दमाऊधारा (सक्ती) पर्यटन स्थल में पैर फिसलने से युवक की हुई मौत …

दमाऊधारा (सक्ती) पर्यटन स्थल में पैर फिसलने से युवक की हुई मौत …

by KBC World News
0 comment

सक्ती / छत्तीसगढ़ : नगरदा थाना क्षेत्र दमऊधारा पर्यटन स्थल में शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के एक युवक की पैर फिसलने से मौत हुई है।घटना कल शनिवारवार की है।

जानकारी के अनुसार युवक जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पचेरी का निवासी चंद्र सागर नायक उम्र 18 वर्ष अपने गांव में ही रहने वाला गुलशन खूंटे के साथ घूमने के लिए पर्यटन स्थल दमऊधारा आया हुआ था।  
इधर उधर घूमने के बाद दोनों झरने मे नहाने के लिए गए। दोनों कम ऊंचाई पर जाकर नहा रहे थे, उसी समय अचानक पानी की वजह से चंद्र का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। पत्थर से टकराकर वो झरने में गिर गया। वह पानी से निकल नही सका और पानी मे दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना नगरदा थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

You may also like

× How can I help you?