Home Chhattisgarh धरमजयगढ़ :प्रतिभावान विद्यार्थियों को बनगवां केंवट समाज ने किया सम्मानित,

धरमजयगढ़ :प्रतिभावान विद्यार्थियों को बनगवां केंवट समाज ने किया सम्मानित,

by KBC World News
0 comment

धरमजयगढ़/ रायगढ़ (छत्तीसगढ़) :बनगवां केंवट समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर अंबेटिकरा धरमजयगढ़ में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष शक्ति परिक्षेत्र रामचंद्र केंवट, विशिष्ट अतिथि गंगा राम निषाद अध्यक्ष केंवट समाज परिक्षेत्र धरमजयगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष केंवट समाज गिरीश कुमार निषाद के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उक्त सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 विद्यार्थियों केंवट समाज ने मोमेंटो मेडल, प्रसस्ति प्रमाण पत्र, 1001 रुपया नगद राशि एवं श्रीफल और फूलमला पहनाकर सम्मानित किया।केंवट समाज के बेटी बेटियों ने एवं 115 गांव के स्वजातीय ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से विशेसर निषाद,श्यामलाल,सुरेश कुमार,सुखदेव निषाद,मोहित राम,जयलाल,श्रीमती सतोबाई निषाद, गिरजा बाई, रजनी केंवट,
महेत्तर राम केंवट,लक्ष्मण केवट, श्यामा केवट,एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?